Gwalior, Madhya Pradesh

म.प्र. के ग्वालियर सेवाकेंद्र और ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग द्वारा तंबाकू निषेध जागरूकता के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू, सिगरेट आदि से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना और उसका समाधान बताया था इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला नोडल अधिकारी डॉ. अलोक पुरोहित, वरिष्ठ समाजसेविका आशा सिंह, बीके प्रहलाद, बीके डॉ. गुरूचरण उपस्थित रहे। एक तरफ जहां अतिथियों ने नशे के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डाला तो वहीं बीके सदस्यों ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन सीखने से व्यसनों से मुक्त होना आसान हो जाता है।
वहीं आगे लश्कर सेवाकेंद्र द्वारा वर्ल्ड मेडिटेशन डे के उपलक्ष्य में ऑनलाइन सेशन का भी आयोजन किया गया राजयोग मेडिटेशन से होने वाले लाभों के प्रति अवेयरनेस लाने के उद्देश्य से आयोजित इस सेशन में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आदर्श और बीके डॉ गुरूचरण सिंह ने बताया कि राजयोग शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से हमें सशक्त बनाता है तथा एकाग्रता की शक्ति बढ़ाने व मन की शांति का अनुभव करने के लिए भी राजयोग का अभ्यास करना ज़रूरी है।