Gwalior, Madhya Pradesh
वर्तमान समय युवाओं को परिवार का महत्व बताने, बड़ों का सम्मान करते हुए प्यार से उन्हें सहयोग देने और हर परिस्थिति का सामना करते हुए अपनी उर्जा को परिवार, समाज और देश हित में लगाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से म.प्र. के ग्वालियर में ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा चलाए गए यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के तहत मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षा चक्र विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने वर्तमान समय की शिक्षा प्रणाली में मूल्यों का समावेश करने की ज़रूरत बताई तो भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया। इसके साथ ही भारत विकास परिषद के सीए अरूण डागा, भारतीय छात्रा संसद के प्रदेश समन्वयक अर्पित शर्मा समेत अन्य वक्ताओं ने भी विषय के तहत अपने विचार रखे।