Gwalior, Madhya Pradesh
एमपी ग्वालियर स्थित ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल के पुरे स्टाफ के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित हुई जिसे मार्गदर्शित करने के लिए ब्रह्माकुमारीज से लश्कर सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. आदर्श और बीके प्रहलाद को आमंत्रित किया गया इस कार्यशाला का विषय रहा इम्पैक्ट ऑफ पोजिटिविटी इन डेली लाइफ
स्कूल की डायरेक्टर अनीता वाधवानी, प्रिंसिपल राजेश्वरी सावंत एवं लगभग 200 टीचर्स को समोबोधित करते हुए बीके आदर्श ने राजयोग का जीवन में महत्व तो वही बीके प्रल्हाद ने सकारात्मक चिंतन से प्रतिकूल परिस्थितियों में भी खुशी में रहने के उपाय सुजाए अंत में बीके आदर्श और बीके प्रल्हाद को सम्मानित भी किया गया।