Gwalior, Madhya Pradesh
1 min readग्वालियर स्थित माधवगंज सेवाकेन्द्र पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गुरुनानक ट्रेवल्स से सतीश अरोड़ा, सत्यम् ट्रेवल्स से अजीत सिंह भदौरिया, लश्कर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके आदर्श, राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रहलाद, बीके आरती, बीके आशा समेत कई अतिथियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित थीम.. लीडरशिप फॉर रोड सेफ्टी के अन्तर्गत प्रतिभागियों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए मन की शांत होना आवश्यक बताया, इसके लिए उन्हें दैनिक यात्रा में आध्यात्मिक जीवन-कौशल अपनाने का आह्वान किया।