February 6, 2025

PeaceNews

Gumla, Jharkhand

1 min read

वहीं किसान सशक्तिकरण अभियान के गुमला पहुंचने पर जनजातीय मामलों के केंद्रिय राज्यमंत्री सुर्दशन भगत ने अभियान का स्वागत किया उन्होंने पूरे ज़िले के धरती पुत्र अर्थात किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का हर किसान धीरे-धीरे अपनी प्रगति की ओर बड़ रहा है और उनको प्रोत्साहित करने का ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का प्रयास अत्यंत सराहनीय है साथ ही अपील की किसान ज्यादा से ज्यादा शाश्वत यौगिक खेती की प्रणाली को अपनाये।

कार्यक्रम को आगे बड़ाते हुए प्रभाग के कमेटी मेम्बर बीके राजेंद्र ने किसानों से अपील की नये युग की खेती अर्थात शाश्वत यौगिक को अपनायें और धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ाए वहीं गुमला की सेवाकेंद्र संचालिका बीके शांति ने स्वार्थ के बजाय स्वास्थ्य को खेती में तव्वजों देने की कवायद की, ताकि आनज को पैदा करने वाले और ग्रहण करने वाले को अच्छे स्वास्थ और सुख की प्राप्ति हो।

इस दौरान बीके शांति ने सुदर्शन भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के कोषाध्यक्ष महेंद्र भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार साहू, डी.पी.एस स्कूल के एमडी संदीप कुमार समेत कई गणमान्य लोगों का शॉल ओढ़ाकर व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किया।

अंत में मंत्री जी ने अभियान को हरि झण्डी दिखाकर आगे के लिए रवानगी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.