Gadarwara, Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के गाडरवारा में नए भवन ‘प्रभु उपवन‘ के भूमि पूजन के अवसर पर समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में इंदौर की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, विधायक सुनीता पटेल, नगरपालिका अध्यक्षा अनीता रविशंकर, पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, नरसिंहपुर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके कुसुम ने शिवध्वाजारोहण कर परमात्मा को याद किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया, जिसके पश्चात् विधायक सुनीता पटेल ने अपनी शुभआशाएं व्यक्त करते हुए कहा कि परमात्मा के कार्य में सभी को श्रमदान कर इस भवन को बनाने में सहयोग देना चाहिए। वहीं बीके हेमलता ने भी ईश्वरीय सेवाओं के लिए हो रहे विस्तार की बधाई दी।
कार्यक्रम में करेली सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सरोज समेत संस्था के अन्य कई वरिष्ठ सदस्य भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।