February 5, 2025

PeaceNews

Durg, Chhattisgarh

भिलाई से पूव,र् इस बस के दुर्ग शहर में आगमन पर, केलावाड़ी स्थित सिविल लाइन ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से, सेंट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक व संस्थापक डॉ प्रमोद गुप्ता, दुर्ग राइसमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश रुंगटा, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रह्लाद रुंगटा, सिन्धी समाज प्रमुख अटल गोद्वानी, उद्योगपति नरेश तेजवानी, हिन्दू जागरण मंच के जिला मंत्री भारतेंदु गौतम, अग्रवाल समाज की पूर्व अध्यक्षा निर्मला बंसल, राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहक गायत्री डोटे, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीटा, समेत कई बीके सदस्यों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर बिलासपुर से आई बीके शशिप्रभा ने संस्थान का सक्षिप्त परिचय दिया वही मुंबई के कल्याण से आई बीके भारती ने इस सृष्टि रंगमंच पर अपने रोल को बहेतर बनाने की बात पर जोर दिया एवं सूरत से बीके अनिषा ने बस का मूल उद्देश बताया।

वही उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए संस्थान के कार्यो की सराहना की साथ ही अपनी शुभकामनाए भी दी।

ऐसे ही आगे सीएसआईटी इंजीनियरिंग एंड एमबीए कॉलेज, सन पब्लिक स्कूल, भारती इंजीनियरिंग एंड मेडिकल कॉलेज, खालसा पब्लिक स्कूल में भी युवाओं में सकारात्मकता, कर्म व व्यवहार में स्वच्छता, शुद्धता लाने के लिए प्रतिदिन की जीवनशैली में राजयोग को धारण करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.