Dhenkanal, Odisha

ओड़िशा के ढेंकानाल में सिनर्जी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी समेत नेर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज, ज़िला शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, जिसमें माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने सकारात्मक चिन्तन और मूल्यनिष्ठ जीवन, आदर्श शिक्षक आदि विषयों पर की चर्चा।
इन कार्यक्रमों में सिनर्जी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के फिज़िक्स के एच.ओ.डी. डॉ. जश्री सिंह, नर्सिग ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या झरना प्रधान, डॉ. सत्य भामा साहू तथा ज़िला शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या नलिनी प्रभा देवी, वरिष्ठ अध्यापिका डॉ. सुजाता रथ एवं स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके उषा मुख्य रुप से रही शामिल, इस दौरान बीके भगवान ने विद्यार्थियों को कराया राजयोगाभ्यास।
आगे स्थानीय सेवाकेन्द्र द्वारा श्रीराम मंडप में विश्व शांति और स्व उन्नति हेतु राजयोग ध्यान कार्यक्रम में इ.टेक महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार महंत समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग हुए उपस्थित, बीके भगवान ने कहा कि वर्तमान समय में राजयोग साधना की है आवश्यकता।