Dhamtari, Chhattisgarh
1 min readछ.ग. के धमतरी स्थित दिव्यधाम में 7 दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ ज़िला महिला बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास की अधिक्षिका सुमन नेताम, कौषिक शिक्षिका मॉडल स्कूल की कामिनी तथा केन अकेडमी की प्राचार्या प्रतीक्षा बाबर, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सरिता ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार देना भी आवश्यक है, छोटी उम्र में बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार भरे जा सकते हैं इन्हीं कुछ उद्देश्यों को लेकर आयोजित इस कैम्प के अतिथियों का भी क्या कहना है? आइए सुनते है। इस अवसर पर बीके सरिता ने इस कार्यक्रम के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।