Dhamtari, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ को जैविक और यौगिक खेती से स्वर्णिम और आत्म निर्भर बनाने, शरीर को रोगमुक्त बनाने, अन्न और अन्नदाता का सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के धमतरी सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित उमंग 2021 के अन्तर्गत गढ़बो आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ करके शाश्वत यौगिक खेती विषय पर ज्ञान, आध्यात्म और मनोरंजन से भरपूर 4 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सफल एवं अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा जैविक और यौगिक खेती के बारे में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।