Dewas, Madhya Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/02/8.-Dewas-MP-3.jpg)
मध्यप्रदेश देवास के सन्नौड़ गांव में आध्यात्मिक अनुसंधान अध्ययन एवं शैक्षणिक प्रशिक्षण केन्द्र बंजारी के वार्षिकोत्सव पर ब्रह्माकुमारीज़ ने शिरकत की, जहां शिवध्वज फहाराकर आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बीना से आई बीके सरोज ने अपने जीवन के अनुभव बताते हुए कहा कि जीवन में जब हम ईश्वरीय कार्य के लिए त्याग करते हैं तो परमात्मा हमें सौ गुणा मदद करते है।
प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं बिहेवियर साइंटिस्ट डॉ. अजय शुक्ला, सन्नौड़ सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके संगीता, ग्वालियर से आई बीके राधा, शिव आमंत्रण के संयुक्त संपादक बीके पुष्पेन्द्र समेत सन्नौड़, बंजारी, देवास, उज्जैन तथा इंदौर से कई गणमान्य लोगों ने वार्षिकोत्सव की बधाई दी।