Deoghar, Jharkhand
इसी क्रम में देवघर के (के.के.एन स्टेडियम) में भी किसान सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाजसेवी ताराचंद्र जैन, डिप्टी मेयर नीतू देवी, गौशाला कमेटी, कृषि विज्ञान केंद्र समेत अनेक संस्थानों से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बीके गिरीश ने जैविक और यौगिक खेती, सामाजिक और मानसिक सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकरी दी तथा बीके रीता ने फसलों के ज़हरीले तत्वों को समाप्त करने के लिए मन की स्वच्छता और पवित्रता पर बल दिया।