Chhattisgarh
हमे सकारात्मक विचारों को उत्पन्न करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा के स्त्रोत से जुड़ना होगा जो केवल एक परमपिता शिव परमात्मा है। जिन्हें अलग अलग धर्मो में अलग अलग नाम से पुकारा वा माना गया है किन्तु वह एक ही है निराकार यह उक्त विचार दिल्ली से राजयोग शिक्षक बीके अनुज ने उसलापुर स्थित शान्ति सरोवर प्रांगण में सीआरपीएफ के जवानों के लिए आयोजित एक दिवसीय शिविर में जवानों को संबोधित करते हुए कहे।
क्रिएटिव एनर्जी फार्मूला फॉर पर्सनल एंड प्रोफेशनल लाइफ और हाउ टू बिल्ट कम्पलीट हेल्दी लाइफ विषय के तहत आयोजित इस कार्यशाला में विविध गतिविधियों के माध्यम से प्रेसेंटेशन द्वारा राजयोग महत्व स्पष्ठ किया गया। डीआईजी अशोक कनौजिया, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया, राजयोग शिक्षिका बीके कृष्णा समेत गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ, जिसका बड़ी संख्या में जवानों ने लाभ लिया।