Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित विश्व सद्भावना भवन में ‘वाह जिंदगी वाह खुशियों का बिग बाजार‘ विषय के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ है माउंट आबू से मोटिवेशनल स्पीकर बीके शक्तिराज ने पुरे जनसमूह के लिए खुशियों का पिटारा खोला जिसमें उन्होंने विविध गतिविधियों के जरिए स्वयं के आतंरिक खुशी को सदा कायम रखने की अपील की।
हर एक ने अपने आपको खुशी और आनंद से भरपूर महसूस किया साथ ही जीवन में खुश रहने और खुशियाँ बाटने का संकल्प भी किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ जहाँ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रुकमणी समेत उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ वही आगे प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी सांझा किये।