Chhattisgarh

हाल ही में छत्तीसगढ़ के बालोद नगरवासियों को खुशियों की नई सौगात मिली दरसल यहाँ सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में 5 दिवसीय वाह जिंदगी वाह खुशियों का बिग बाजार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में जनसमूह ने लाभ लिया।
शिविर का शुभारम्भ करने मुख्यालय माउण्ट आबू से आए मुख्य वक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर बीके शक्तिराज, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजयलक्ष्मी, दुर्ग सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीटा, पूर्वनगर पालिका अध्यक्ष लीला शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कश्यप पहुंचे. शिविर में म्यूजिकल एक्सरसाइज, मेमोरी बढ़ाने की टिप्स जैसी कई गतिविधियाँ शामिल थी।
आगे बीके शक्तिराज ने उपजेल में तनाव मुक्त जीवन विषय के तहत कैदियों को संबोधित करते हुए सदैव परमात्मा की याद में रहने की प्रेरणा दी।