Chhattisgarh

छ.ग. के राजिम सेवाकेन्द्र पर स्नेह मिलन समारोह में जोधपुर से आए महामंडलेश्वर डॉ. शिवस्वरुपानंद ने कहा कि स्वयं को जान लेना ही है.. आन्तरिक शांति का अनुभव करना। इस मौके पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके पुष्पा ने उनको नववर्ष बधाई दी, और पुनः सेवाकेन्द्र पर आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में बीके नारायण समेत अन्य कई अतिथि मौजूद थे।