Chhattisgarh
1 min readवहीं भिलाई सेवाकेन्द्र का नज़ारा भी कुछ कम ना था.. राजयोग भवन में हर्षोल्लास के साथ दिवाली का पर्व मनाया गया, इस अवसर पर डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा कई सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, वहीं बीके कृतिका एवं बीके नितिका ने गीत की प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके आशा ने बाहरी सफाई के साथ-साथ मन बुद्धि की भी सफाई करने की बात कही। वहीं सभी बीके बहनों ने दीपक जलाकर सभी का उमंग उत्साह बढ़ाया।