Chhattisgarh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/9.4-Korba-Chhattisgarh-3.jpg)
आगे कोरबा के टी.पी. नगर में विश्व सद्भावना भवन में आलौकिक रुप से दिवाली का त्यौहार मनाया गया, इस अवसर पर सांसद डॉ. बंशी लाल महतो, हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. के.सी देवनाथ, नेशनल थर्मल पावर स्टेशन के ए.जी.एम. बीके रामकुमार, एडवोकेट शेखर राम, व्यवसायी बीके कृष्णा, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रुकमणी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिन्दु ने शुभकामनाएं दी एवं संसार से अज्ञान अंधकार मिटाने का सभी से संकल्प कराया।