Chhattisgarh

यें तो थी खबरें समर कैंप के शुभारंभ की अब और कुछ खबरें समर कैंप के समापन की जिसमें पहला स्थान है छत्तीसगढ़ के रायपुर का जहां प्रेरणा नामक बाल व्यक्तित्व शिविर चल रहा था जिसके समापन अवसर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर भरत भास्कर ने कहा कि वर्तमान समय हम संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं ऐसे समय में सामाजिक और नैतिक पतन को रोकने के लिए प्रेरणा जैसे समर कैंपो की जरूरत हैं इस दौर में जरूरी है कि हम अपने शाश्वत मूल्यों को न भूलें वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केसरी लाल वर्मा, रायपुर क्षेत्रिय निदेशिका बीके कमला ने भी अपने विचार किया।
इस दौरान बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां द्वारा सभी का मनोरंजन किया।