Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरबा के जमनपाली स्थित एन.टी.पी.सी प्रगति क्लब में 15 दिवसीय ध्यान-साधना-राजयोग शिविर आयोजित हुआ जिसमें तन को स्वस्थ रखने की विधियां तो बताई ही गयी साथ साथ प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन की विस्तार से जानकारी दी गयी जिसका हर वर्ग के लोग लाभ लेने पहुंचे जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी।
शिविर के दौरान वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिंदु और बीके स्मृति ने बहुत सी कार्यशालाअें करायी
इस शिविर का लाभ लेने वाले लोगो ने हमारे साथ अपने अनुभव साझा किया जिसमें से कुछ लोगो के अनुभव आपको सुनाते हैं।