Chhattisgarh

बच्चो के अंदर राजयोग के माध्यम से शक्तियों का स्मरण ऐसा प्रवाहित हो रहा है जो इतने कम समय के प्रशिक्षण से इतने सुंदर संस्कार उनके अंदर स्थापित हो गये ये विचार छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के हैं जो उन्होंने बिलासपुर के नार्थ इस्ट रेल्वे इंस्टीट्यूट के सभागार में व्यक्त की
दरअसल यहां टिकरापारा सेवाकेंद्र द्वारा बच्चों के लिए आयोजित दस दिवसीय बाल संस्कार शिविर के समापन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें बच्चों इतनी सुंदर प्रस्तुतियां दी की संजय अग्रवाल उनकी तारीफ किए बगैर रह नहीं सके
इस दौरान योग आयोग की सदस्या बीके मंजू दीदी ने कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है वो घर स्वर्ग बन जाता है और जहां नहीं होता वहां नर्क बन जाता है।
कार्यक्रम के अंत में सीनियर डीएससी भवानीशंकर नाथ, पीएन खत्री, रजिस्ट्रार राजकुमार सचदेव समेत कई अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को संस्था की ओेर से मैडल, ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।