Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के भिलाई सेवाकेंद्र पर समर कैंप उत्कर्ष 2018 आयोजित हुआ जिसमें छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने भाग लिया था यह शिविर दस दिवसीय था जिसके समापन अवसर पर स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य हंसा शुक्ला, इंदौर से समाजसेविका शमा वैद्य, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा, प्रीति सिंह, चंदना भट्टाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस शिविर के दौरान बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और कला के विकास के लिए तो कई गतिविधियां तो कराई ही गयी थी लेकिन समापन के दिन बच्चों को विशेष मां का सम्मान करने के लिए कई शिक्षाएं दी गयी।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ का गौरव डांसर सगुन सिंह ने अपनी डांस की प्रस्तुति ने सभी का मनोरंजन किया।