Chhattisgarh

भाटापार सेवाकेंद्र पर भी चल रहें सात दिवसीय समर कैंप का समापन गुरूकुल स्कूल के एम.डी. रामरतन मूंधड़ा, व्यपारी सतीष अग्रवाल, राकेश इडवानी, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के माता पिता को अच्छे संस्कार देने के लिए प्रेरित किया गया क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं वहीं बच्चों ने कैंप के दौरान हुअे अनुभव सभी के साथ साझा किये गये और अतिथियों ने कैंप की सराहना की और ऐसा कैंप प्रतिवर्ष आयोजित करने की अपील की अंत में बच्चों को सौगात भेंट की गयी।