Chhattisgarh

दुनिया में कई प्रोफेशंस है,लेकिन नर्सिग प्रोफेशंस का दर्जा बहुत उपर है…….क्योंकि किसी मरीज को डॉक्टर्स ५ से १० मिनट तक ही देखता है….लेकिन नर्स पर घंटो उस मरीज की जिम्मेवारी होती है….उन्हें न केवल दवाई देनी होती है बल्कि उसकी तकलीफ समझते हुअे व्यवहार में आना पड़ता है……उसे भावनात्मक सहानुभूति भी देनी होती है………इसलिए यह प्रोफेशन काफी चैलेंजिंग हैं……….ये विचार छत्तीसगढ़ के धमतरी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके सरिता के हैं |
बीके सरिता इंटरनेशनल नर्सिग दिवस पर सेवाकेंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी | इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के कुर्रे, धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप पटौदा, बीके सरिता ने दीप जलाकर किया।
इस कार्यक्रम में नर्सेस व नर्सिग प्रोफेशन की ट्रेनिंग ले रही प्रशिक्षार्थियों का अतिथियों ने कई बिंदुओं पर ध्यान खिंचवाआ।