Chhattisgarh

देशभर में संस्थान के सेवाकेन्द्रों पर बच्चों के व्यक्तित्व के विकास का सिलसिला जारी है। चलते है छत्तीसगढ़ की ओर… जहाँ अम्बिकापुर सेवाकेन्द्र पर उत्कर्ष समर कैम्प का शुभारम्भ जिला महिला बाल विकास अधिकारी निशा मिश्रा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.एल चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. सुषमा सिन्हा, सरगूजा संभाग की प्रभारी बीके विद्या ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।
बच्चों को अनुशासन सिखाते हुए… निशा मिश्रा ने बताया कि प्रकृति कभी भी अपना अनुशासन नहीं तोड़ती… वहीं सुषमा सिन्हा ने भौतिक पढ़ाई के साथ-साथ अपने आचरण को अच्छा बनाने की प्रेरणा दी।
व्यक्तित्व का निखार तभी होगा जब हमारे अंदर नैतिक गुण की धारणा होगी, बीके विद्या ने अपने सुन्दर उद्बोधन में बच्चों को ये याद दिलाया कि युवा ही देश का उज्जवल भविष्य है, इसलिए अपने व्यक्तित्व को ऊंचा अवश्य बनाए।