Chhattisgarh

इसी क्रम में रायपुर के चौबे कालोनी में प्रेरणा विषय पर शिविर आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ उच्च शिक्षा आयुक्त एवं राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. बसवराजू, रायपुर की क्षेत्रिय निदेशिका बीके कमला, स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.के. वर्मा ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर राजयोग शिक्षिका बीके सौमया ने बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों के समावेश पर ज़ोर दिया।
14 वर्षों से निरन्तर आयोजित किए जा रहे इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि बच्चे… स्वयं का व्यक्तित्व श्रेष्ठ बना सके। इस शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियां तथा प्रतियोगिताओं में बच्चों ने पार्टिसिपेट किया… साथ ही यातायात के नियमों के बारे में यातायात प्रशिक्षक टी.के भोई ने जानकारी देते हुए बताया कि मन की अशान्ति ही दुर्घटनाओं का कारण बनती है। वहीं बीके अदिति ने बच्चों को राजयोग मेडिटेशन करने की युक्ति सिखलाई।