Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रगति क्लब एवं जमनीपाली सेवाकेंद्र के संयुक्त प्रयास से ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिंदु ने कहा कि मन की स्थिति को अचल अडोल बनाने के लिये नियम संयम के साथ – साथ आत्मचिंतन एवं ईश्वरीय ज्ञान का चिंतन आवश्यक है,
इस अवसर पर एन.टी.पी.सी. के अपर महाप्रबंधक रामकुमार साहू, उपमहाप्रबंधक सजल राय, क्लब के महासचिव भूपेंदर सिंह एवं वरिष्ठ प्रबंधक बी.पी. अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। पंद्रह दिवसीय कैंप में संगीतमय व्यायाम, थपकी थैरेपी एवं योगासन के साथ – साथ राजयोग मेडीटेशन सिखाया जायेगा।