Chhatarpur, MP
ऐसे ही मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में महाशिवरात्रि को मनाने की शुरवात प्रभात फेरी से हुई जो ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। ग्राम गौरारी सरपंच राम सिंह यादव, लल्ला जगत सिंह चौरसिया और आयकर अधिवक्ता संजय मिश्रा की विशेष उपस्थिति रही… कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने उपस्थित सभा को पर्व का आध्यामिक रहस्य समझाया साथ ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश व्यसन मुक्ति के लिए सभी को जागरूक करना एवं ईश्वरीय संदेश देना बताया. इस मौके पर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए जीवन में स्वच्छता को अपनाने का आह्वान भी किया गया।