Chhatarpur, Madhya Pradesh
1 min readभारत को विश्व गुरु बनाने में सर्व वर्गों के योगदान विषय पर त्रिदिवसीय अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चलाया गया, जिसके तहत छतरपुर में ज़िले भर में जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। इस दौरान स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शैलजा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य.. ईश्वरीय ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाकर मानव को संस्कारवान बनाना है।
इसी के चलते.. ज़िला जेल, सुमति अकेडमी, नालंदा अकेडमी, डॉ. के.एन. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सन्मति विद्या मंदिर, वृंदावन गार्डन, विद्युत विभाग, डाकघर, ज़िला पंचायत कार्यालय, लाँ कॉलेज, भारतीय स्टेट बैंक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में सैकड़ों कार्यक्रम सम्पन्न हुए इन कार्यक्रमों में माउण्ट आबू से आए समाज सेवा प्रभाग से बीके ओंकार, मुम्बई से शिपिंग ऐविएशन प्रभाग की बीके उज्जवला, दिल्ली से यातायात प्रभाग की बीके कमलेश, खेल प्रभाग के बीके दिनेश, युवा एवं सुरक्षा प्रभाग के बीके कमल, भीलवाड़ा से धार्मिक प्रभाग के बीके नारायण, भरतपुर से महिला प्रभाग की बीके बबिता समेत अन्य शहरों से भी कई प्रभागों के सदस्य.. इस मुहीम का हिस्सा बने। इस दौरान शिक्षा में मूल्य, संकल्पों की शक्ति, क्रोध एवं भय मुक्त जीवन, खुशनुमा ज़िन्दगी, सकारात्मक चिंतन आदि विषयों पर व्याख्यान दिए गए।