Chhatarpur, Madhya Pradesh
भारत दुनिया भर में एक समृद्ध और प्राचीन विरासत, महत्वपूर्ण इतिहास और सबसे पुरानी संस्कृति, अदभुत् कला और साहित्य विषाल जनसांख्यिकी, कई धर्म, जातियाँ और पंथ वाले देष के रूप में जाना जाता है। इसी के तहत संस्थान के शिपिंग एविएशन, एवं टूरिज्म प्रभाग द्वारा मेरा देश मेरी शान अभियान के अंतर्गत छत्तरपुर में भी कार्यक्रम आयोजित हुए
छत्तरपुर पुलिस कण्ट्रोलरूम स्थित कांफ्रेंस हॉल में पुलिस कर्मियों के साथ नवागत पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के मार्गदर्षन में कार्यक्रम सफल हुआ जिसमें बीके प्रषान्ति ने ‘‘डोन्ट वरी बी हैप्पी’’ विषय पर व्याख्यान दिया… तो आगे केंद्रीय विद्यालय एवं किशोर सागर स्थित पावन धाम में विद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के समक्ष बीके बहनों द्वारा भारत देश की महानता पर चर्चा की गई…