Chhatarpur, Madhya Pradesh
1 min readनए विश्व के नवनिर्माण के लिए भगवान ने नारी शक्ति को आगे किया है विश्व कल्याणार्थ परमात्मा ने छोटी-छोटी कन्याओं को आधार बनाया है इसलिए उनका सम्मान करना चाहिए ये उक्त विचार भोपाल ज़ोन की निदेशिका बीके अवधेश के हैं जो उन्होंने म.प्र के छतरपुर में आयोजित दिव्य अलौकिक समर्पण समारोह के दौरान व्यक्त किए ये मौका बहुत ही खास था जब सात कन्याओं ने अपना जीवन ईश्वरीय सेवाओं के लिए समर्पित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक नीरज दीक्षित ने परमात्मा का धन्यवाद करते हुए समर्पित कन्याओं की ओर से माता-पिता को नमन करते हुए उनका सम्मान किया इसके साथ ही छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने सभी बहनों से विश्व कल्याण अर्थ जीवन समर्पित करने के संकल्प कराए और खजुराहो से आई बीके विद्या ने सभी अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत किया।
इस भव्य समारोह में टीकमगढ़, सागर, सतना और अलीगढ़ से आई बीके बहनों ने सभी के प्रति अपने शुभविचार व्यक्त किए।