Chattisgarh
आगे धमतरी में बस अभियान के आगमन पर भव्य स्वगात किया गया, जिसके बाद नगर में रैली निकालकर स्थानीय लोगों को ईश्वरीय संदेश दिया, इस दौरान बस स्टैण्ड में आयोजित पब्लिक कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर अर्चना चौबे, लायन्स क्लब के ज़ोन अध्यक्ष मुरली अंदनी एवं सचिव कैलाश अग्रवाल, अभियान यात्रियों में बीके रश्मी, बीके अर्पणा, बीके वीरसिंह समेत अन्य शहरों से आए सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बीके रश्मि ने कहा कि सारे भारत को स्वर्णिम बनाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, साथ ही अपनी सोच को सकारात्मक बनाने पर भी ज़ोर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को अपना जीवन श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा मिली।