Chattisgarh
छ.ग. की राजधानी रायपुर में भी बड़े ही धूमधाम से दिवाली का त्यौहार मनाया गया, इस अवसर पर रंग बिरंगी लाइटों से शांति सरोवर, नया रायपुर के शांति शिखर एवं चैबे कॉलोनी के विश्व शांति भवन के परिसरों का सजाया गया, इन तीनों ही स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला ने दीप प्रज्वलन कर दिवाली पर्व की सभी को बधाई दी।
इस दौरान चैबे कॉलोनी सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सविता, राजयोग शिक्षिका बीके भूमिका, रश्मि समेत अन्य बीके बहनों की मौजूदगी में नया रायपुर में शिवध्वजा रोहण कर केक काटा गया, वहीं शांति सरोवर में सभी ने राजयोग का अभ्यास कर विश्व में शांति के वायब्रेशंस फैलाए…