Chattisgarh

अब बारी है छत्तीसगढ़ की जहां कोरबा के टीपी नगर सेवाकेंद्र पर आयोजित कैंप में अक्षय हॉस्पिटल के डॉ. के.सी. देवनाथ, अधिवक्ता मधु पाण्डे, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूक्मिणि ने बच्चों को कई विषयों पर शिक्षाप्रद बातें बताई तो योगा टीचर बीके शर्मा ने बच्चों को योगा प्राणायम कराया
इस कैंप में ध्यान-योग-प्राणायाम का प्रशिक्षण देने के साथ साथ पर्यावरण के प्रति सजग बनाते हुए ‘जहां हरियाली वहां खुशहाली‘ का मंत्र दिया गया और बताया की इस साल के पर्यावरण दिवस का विषय ‘बीट प्लास्टिक पोल्यूशन‘ चुना गया है इसलियें प्लास्टिक प्रदुषण को हराना हम सबकी जिम्मेवारी है. जहाँ कुर्सी दौड़, पोटैटो रेस, कैंडल लाइटनिंग जैसी प्रतियोगिताए आयोजित की गई वही आगे बीके रश्मि, बीके लीना और बीके भारती ने ओम ध्वनि, एरोबिक्स जैसी विविध एक्टिविटीज भी कराई.