Bilaspur, Chhattisgarh
छ.ग. बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेन्द्र पर नौनिहालों के लिए सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास विषय समर कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू.. बच्चों को सम्बोधित कर रही थी
बीके मंजू ने बच्चो कों गीता श्लोक के माध्यम से योग की परिभाषा बताते हुए आज के दौर में फैशन, घूमना फिरना, मोबाइल आदि मायावी चीजों से खुदका बचाव करने की बात कही साथ ही स्वयं का एवं परमात्मा का सत्य परिचय देकर राजयोग अभ्यास करना सिखाया इसके अलावा भी समर कैंप में कई गतिविधियाँ आयोजित हुई।