Bilaspur, Chhattisgarh
योग का बल इतना प्रबल होता है कि एक साधारण व्यक्ति भी असाधारण कार्य करने की क्षमता रखता है। ये कहना है.. छ.ग. योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल का.. संजय अग्रवाल.. संभाग स्तरीय योग जागरण यात्रा में शामिल योग यात्रियों के सम्मान समारोह में उपस्थित योग प्रशिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे.. जो छ.ग. में बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेन्द्र पर आयोजित की गई थी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेन्द्र की संचालिका एवं योग जागरण यात्रा के बिलासपुर संभाग की प्रभारी बीके मंजू, गायत्री परिवार के प्रमुख सी.पी. सिंग, रायपर से आई महिला पतंजलि की प्रदेश प्रभारी गंगा अग्रवाल, अटल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जी.डी शर्मा समेत नगर के गणमान्य नागरिक एवं संभाग के 5 ज़िलों से आए 250 से अधिक योग प्रशिक्षक शामिल रहे।