Bilaspur, Chhattisgarh
भगवान कहते हैं कि संसार में पवित्रता का महत्व गुरूओं, सन्यासियों व महात्माओं ने बनाए रखा है और कलियुग का पतन होने से बचाया है, गुरू के अंदर गुरूर नहीं होता है और वे हमारे अंदर के गुरूर को भी समाप्त करते हैं व हमें अज्ञान अंधियारे से ज्ञान प्रकाश की ओर ले जाते हैं ये उक्त बातें गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ बिलासपुर की टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने कार्यक्रम के दौरान कही इसके साथ ही उन्होंने परमात्मा जो कि परम सत्गुरू है उनके प्रति सम्मान व आभार भी व्यक्त किया।