Bilaspur, Chhattisgarh

बिलासपुर के टिकरापारा से है जहां ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा भी मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रोग्राम रखा गया इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने कहा कि जिस प्रकार सागर में सभी नदियों का जल समा जाता है उसी तरह मां भी अपने बच्चों के गुण-अवगुण, विशेषता-दोष सभी अपने में समा लेती है, मां का प्यार सभी बच्चे के लिए एक समान होता है ठीक उसी तरह परमात्मा भी हम सभी प्राणीमात्र के मात-पिता हैं जो हमें शिक्षाएं व सावधानियां देकर हमारी सभी कमियों को निकाल हमें सर्वगुण संपन्न बनाते हैं।