Bilaspur, Chhattisgarh
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रह्माकुमारीज संस्था रायपुर द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें सूबे के राज्यपाल अनुसुईया उईके, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महन्त, ब्रह्माकुमारीज संस्थान की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा तथा इंदौर जोन की निदेशिका बीके कमला, ने भाग लिया। करोना काल में भले ही योग का सामूहिक आयोजन ना हो रहा हो लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी के युग में वेबिनार के जरिए लोगों ने योग कर एक दूसरे को इसके लिए प्रेरित किया। छत्तीसगढ़ के रायपुर में ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित वेबिनार में राज्यपाल अनुसुईया उईके ने कहा कि कोरोना के कारण लोग तनाव में हैं इसलिए तन के साथ मन को स्वस्थ रखने के लिए राजयोग जरूरी है वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महन्त और क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला ने राजयोग को तन और मन को ठीक करने की कारगर औषधि बताया। अन्य मुख्य वक्ताओं की बात करें तो माउंट आबू की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू, रायपुर में प्रशासनिक प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके सविता ने भी कहा कि मन ठीक है तो सबकुछ ठीक है जिसके लिए सकारात्मक विचार करना ज़रूरी है।