Bilaspur, Chhattisgarh
1 min readप्रकृति का न करे हरण-बचाइए पर्यावरण, पर्यावरण की रक्षा-जीवन की सुरक्षा ऐसे कई नारों के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति छत्तीसगढ़, बिलासपुर के टिकरापारा में एक अहम कदम बढाया गया एड्प्रयास एवं ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त प्रयास से अरपा नदी के किनारे स्थित भूमि पर पौधे रोपित किये गए एवं आगे सात दिनों में कुल 3000 पौधे रोपित करने के लक्ष्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एड्प्रयास से विनोद पाण्डेय एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू के नेतृत्व में हुए आयोजन में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, मारवाड़ी, अग्रवाल व अनेक संस्थाओं के सदस्य, शहर के विधायक की पत्नी रितु शैलेश पाण्डेय, डॉ. ओम माखीजा व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में बीके मंजू द्वारा मेडिटेशन कराया गया, साथ ही पौधों के लिए प्यार और शुभकामनाओं के प्रकम्पन्न फैलाने की विधि समझाई गई इस अवसर पर सभी से अनुरोध किया कि हर कोई जिसने भी पौधा रोपण किया है वह स्वयं पौधे कि रक्षा करे तभी यह पौधा रोपण सफल माना जायेगा।