Bhopal, Madhya Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/05/08-Neelbad-MP-2.jpg)
ऐसे ही अब आपको ले चलते है भोपाल के निलबड़ की जहाँ नवनिर्मित सुख शांति भवन में उमंग समर कैंप में 9 से 15 साल के बच्चो को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स दिए गए।
इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीता, सरस्वती विद्या मंदिर के डायरेक्टर अजय शिवहरे, किड्स फाउंडेशन की डायरेक्टर अनीता शर्मा समेत उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी बच्चो को उज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शित किया गया।