Bhopal, Madhya Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/04/04-Nilbad-Bhopal-2.jpg)
भोपाल निलबड़ स्थित सुख शांति भवन सेवाकेंद्र में विशेष सेवा निवृत होने वाले “बैंक ऑफ बड़ोदा” के अधिकारियो के लिए फाइंडिंग द परपज ऑफ लाइफ विषय के तहत एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया इस मौके पर डिप्टी जोनल हेड ऑफ यूको बैंक ओ. पी. गुनानी, सीनियर मेनेजर ऑफ केनरा बैंक एल.एन .आर्या, राजयोग शिक्षिका बीके हेमा, बीके साक्षी समेत कई बीके बहनें मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस सेमिनार में ब्रह्माकुमारी बहनों ने खुशी को जीवन का मूल उद्देश्य बताते हुए खुशी को अपने जीवन में बनाये रखने तथा दूसरो को खुशी बांटने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए इसके साथ ही “राजयोग ध्यान” पर विस्तार से सभी को कमेंट्री द्वारा शांति की अनुभूति कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।