Bhopal, Madhya Pradesh
ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग और भोपाल के नीलबड सेवाकेंद्र द्वारा रिजुवनेटिंग मेडिकल माइंड्स विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें मुंबई से काउंसलर और हिप्नोथेरेपिस्ट डॉ. सचिन परब ने सभी चिकित्सकों को बताया कि वे किस तरह से स्वयं से बात करें, अपने अंदर की कमी कमजोरी व शक्तियों को पहचाने, अपने प्राथमिक कार्यों के बारे में जानें और उस पर खुद को फोकस कर सकें इसके साथ ही उन्होंने प्रेज़ेंटेशन के ज़रिए तनाव के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखते हुए उसका समाधान बताया और बात करें अन्य वक्ताओं की तो जबलपुर से एम पी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. टी एन दुबे ने अपने प्रोफेशन के साथ साथ अपने परिवार वालों को समय देने की बात कही।
इस उपलक्ष्य में नीलबड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीता ने सभी के प्रति सम्मान की भावना, शुभ भावना और सकारात्मक विचार द्वारा मन को, शरीर को बीमारियों से मुक्त बनाने की बात कही।