Bhopal, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में भोपाल जोन एवं युवा प्रभाग द्वारा यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘खुले दिल से करें प्रकृति से प्रेम‘ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल जोन की निदेशिका बीके अवधेश, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति, होशंगाबाद के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, मध्यप्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा समेत अन्य कई अतिथि एवं युवा प्रभाग के सदस्य शामिल हुए।
वेबिनार के शुभारम्भ पर बीके कृति ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया, वहीं अन्य वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि बाहरी प्रकृति के साथ-साथ आंतरिक प्रकृति का भी ध्यान रखना जरुरी है।