पूरे देश में लगातार बढ़ रही समस्याओं व गरीबी को देखते हुए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय से सभी सेवाकेंद्रों को अपनी अपनी क्षमता अनुसार सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया गया है जिसके चलते पूरे देश में फैले हुए सेवाकेंद्र गरीबों की, पुलिसकर्मियों की और स्वास्थ्यकर्मियों की ओर मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं आगे हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसी ही खबरें जहां ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विभिन्न प्रकार के सहयोग व निस्वार्थ सेवाएं की जा रही हैं जिसमें सबसे पहले चलते हैं मध्य भारत की ओर म.प्र. की राजधानी भोपाल में मज़दूर दिवस पर गुलमोहर कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉ. रीना ने मज़दूरों का सम्मान करते हुए उन्हें राशन सामग्री वितरित की।
इस दौरान बीके डॉ. रीना, बीके पिंकी, बीके कुंती, बीके रावेंद्र समेत अन्य सदस्य होशंगाबाद रोड स्थित सहस्त्रबाहु नगर, हनुमान नगर एवं आस-पास के कॉलोनियों में निर्माणाधीन मकानों में रहने वाले ऐसे मज़दूर परिवारों के बीच पहुंचे जो लॉक डाउन होने के कारण अपने घरों में नहीं लौट पाए थे और रोजगार न मिलने की वजह से काफी परेशान थे ऐसे मज़दूरों को बीके रीना ने ज़रूरी सामान के पैकेट दिए साथ ही मास्क, ग्लव्स और सैनेटाइज़र देते हुए उसका हमेशा उपयोग करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि बाहरी रूप से सावधानी बरतने के साथ ही आंतरिक मनोबल बढ़ाने के लिए परमात्मा से अपना बुद्धियोग जोड़ना होगा।
Bhopal, Madhya Pradesh
