Bhopal, Madhya Pradesh

भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कॉम्पिस्ट स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र सम्मान से गुलमोहर कॉलोनी सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रीना को नवाज़ा गया। गुलमोहर कॉलोनी सेवाकेन्द्र द्वारा भोपाल में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, स्कूल, कॉलेजों, पार्क, सी.आर.पी.एफ, पुलिस स्टेशन समेत अन्य कई स्थानों पर 26,000 से अधिक पौधो को लगाया गया, जिसके तहत बीके रीना यह सम्मान मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, समाज सेवी गोविंद गोयल, भोपाल ज़ोन की निदेशिका बीके अवधेश उपस्थित थी।