Bhopal, Madhya Pradesh

भोपाल के ओरिएंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में सेल्फ मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता रहे संस्था के वैज्ञानिक एवं अभियंता प्रभाग में दिल्ली के ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके पीयूष। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के सी.ई.ओ. साहीन, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर शिखा भारगव, कोलार रोड सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके किरण विशेष रुप से उपस्थित थी। इस दौरान बीके पीयूष ने उपस्थित छात्रों को स्वयं को मोटीवेट करने से पहले अपने वास्तविक स्वरुप को जानने की बात कही और कई गतिविधियां भी कराई।