Bhilai, Chhattisgarh
छ.ग. के भिलाई से है जहां स्थानीय सेवाकेन्द्र ने 5 दिवसीय खुशी या तनाव स्वयं करें चुनाव शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्यालय माउण्ट आबू से ज्ञानामृत पत्रिका की सहसंपादिका बीके उर्मिला मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुई।
रिसाली के दशहरा मैदान में आयोजित 5 दिवसीय इस शिविर का उद्घाटन बीके उर्मिला समेत पार्षद भूपेश साहू, शंकराचार्य स्कूल के प्राचार्य राम टंडन, मैत्री विद्या निकेतन के निदेशक सजीव, रिसाली चर्च के फादर सीजू सुरेश, सीए राजेश तथा भिलाई सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके आशा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों समेत स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान बीके उर्मिला ने कई उदाहरणों के माध्यम से तनाव के कारणों एवं उसके निवारण पर चर्चा की, साथ ही खुशहाल जीवन बनाने के मंत्र दिए।