Bhilai, Chhattisgarh

अपना सर्वस्व परमात्मा पे न्योछावर कर नवयुग के कार्य में कर्णधार बनने वाले संस्थान के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की अद्भुत जीवन कहानी की जानकारी लेने के लिए छत्तीसगढ़ में भिलाई के नवनिर्वाचित युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने स्थानीय सेवाकेंद्र के पीस ऑडिटोरियम में शिरकत की इस मौके पर पार्षद लक्ष्मीपति राजू समेत बीके सदस्य और स्थायी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जहाँ बीके आशा ने किसी भी कार्य की सफलता का आधार शक्ति, स्नेह और दुआओं को बताया वही देवेन्द्र यादव ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा मिल रहे स्नेह, सहयोग के लिए अपना धन्यवाद व्यक्त किया तो कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में उपस्थित सभी महानुभावों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई।