Bhilai, Chhattisgarh

संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा मूल्यनिष्ठ शिक्षा पर आधारित टच द लाइट विषय पर कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित हुआ. विशेष विद्यार्थियों में नैतिकता, एकाग्रता, आत्मविश्वास और अन्य गुणों के विकास हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में, कोसानगर गवर्नमेंट स्कूल की प्राचार्या सिन्हा, ई.एम.एम.एस की प्राचार्या मिथु मजुमदार, जे.जे एडवर्टाइजमेंट के चेयरमैन राजीव पाठक समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति रही.
स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजयोग शिक्षिका बीके गीता और बीके अनुपमा ने विविध एक्टिविटीज कराई. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सभी के साथ साझां किये जिसके बाद सभी को ईश्वरीय सौगात भी भेट की